कटनी (19 सितंबर )- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जनसुनवाई स्थानीय समाधान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को दोपहर 12 बज से किया गया। स्थानीय समाधान के दौरान रैंडमली तौर पर 130 शिकायतों का चयन किया गया। जिसमें से 51 शिकायतें संतुष्टि से बंद पाईं गई एवं 79 शिकायतें लंबित रहने पर लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रकरणों की सुनवाई की गई।
सुनवाई के दौरान नगर निगम कटनी सीमान्तर्गत जयप्रकाश वार्ड निवासी शिकायकर्ता श्री राजेश धाम की कब्जाधारियों द्वारा रोड पर कब्जा करनें के कारण लगभग 20 परिवारो के आवागमन बाधित होने संबंधी शिकायत पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुनवाई करते हुए शीघ्र अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही किये जाने के निर्देश सहायक यंत्री भवन अनुज्ञा नगर निगम को दिये गये तथा प्रकरण को विशेष समीक्षा में दर्ज किया गया
कटनी , आचार्य कृपलानी वार्ड निवासी श्री राकेश सोनी की आवास सबंधी शिकायत में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुनवाई की जाकर स्थल निरीक्षण कर शासन नियमानुसार लाभ प्रदान किये जाने के निर्देश सहायक यंत्री नगर निगम को दिये गये।
रामकृष्ण परमहंस वार्ड निवासी शैलेन्द्र कुमार की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत किस्त के लंबित भुगतान संबंधी शिकायत में द्वितीय किश्त का भुगतान शीघ्र किये जाने के निर्देश सहायक यंत्री नगर निगम को दिये गये। इसी तरह समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ता नर्मदा प्रसाद की ऐक्सिस बैंक द्वारा आवेदन के बिना लिखित अनुमति के 04 क्रेडिट कार्ड डाक के माध्यम से नर्मदा प्रसाद को प्रेषित करनें जिसका उनके द्वारा किसी भी प्रकार का उपयोग नही किया गया और उनके उपर 74000 लगभग राशि का कर्ज बताये जानें के संबंध पर अवगत कराया गया। जिसपर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सुनवाई करते हुए लीड बैंक कटनी को उक्त शिकायत का संबंधित ऐक्सिस बैंक को पत्र जारी कर शिकायतकर्ता नर्मदा प्रसाद द्वारा बिना एप्लाई किये क्रेडिट कार्ड को निरस्त करते हुये क्रेडिट कार्ड के लेन-देन को शून्य कराये जाने हेतु आदेशित किया गया हैं। इस दौरान विभागीय अधिकारियों एवं लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा की मौजूदगी रही।