ग्राम पौनिया तहसील स्लीमनाबाद ब्लॉक ढीमरखेड़ा निवासी दिव्यांग संदीप श्रीवास पिछले कई दिनों से ट्राई साइकिल पाने के लिए दर दर भटक रहा था, लेकिन उसे उचित मदद नहीं मिल पा रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर श्री प्रसाद तक पहुंची, उन्होंने तत्काल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग द्वारा संदीप श्रीवास को जैसे ही ट्राई साइकिल मिली, वह भावुक हो उठा। डबडबाई आंखों के साथ उसने कलेक्टर श्री प्रसाद का धन्यवाद ज्ञापित किया।