विश्व सहित भारत के सबसे बड़े अबेकस शिक्षा के प्रसिद्ध यूसीमास अबेकस की 22 वीं नेशनल प्रतियोगिता “लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में 2 सितम्बर 2023 में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अंश अबेकस एकेडमी नरसिंहपुर से कुल 4 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें लवयांश लोधी एवं शुभ सिंह ठाकुर ने अपने वर्ग में द्वितीय इनर अप एवं रेयांश बासपानी ने छठे वर्ग में चतुर्थ रनर अप में खिताब जीता। प्रतियोगिता में आठ मिनिट में दो सौ सवाल हल करने का लक्ष्य था। विजेता छात्रों ने 2- 3 दिसम्बर को मलेशिया में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में यूसीमास ग्लोबल फाउंडर प्रोफेसर डॉ. डिनो वांग मलेशिया, इंडिया यूसीमास हेड मि. स्नेहल कारिया द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋज बाफना ने सभी विजेताओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था प्रमुख शोभा नागपुरे एवं अभिभावकों ने भी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Department of Sports & Youth Welfare, Madhya Pradesh