लव जहाज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला कटनी जिले में प्रकाश में आया है कटनी जिले में लव जहाज का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी लव जहाज के मामले में कई बच्चियों ने गवाई थी अपनी जान थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की लखनवारा गांव की कुशवाहा
परिवार की बेटी को स्लीमनाबाद के एक मुसलमान परिवार के लड़के के द्वारा दुष्कर्म किया गया और जब लड़की को मालूम पड़ा की कुशवाहा नहीं मुसलमान है युवक तो लड़की ने शादी से किया इनकार और आज लड़की का जब गर्भपात हुआ तो पिता सबको लेकर पहुंचा थाने आपको बता दें कि मार्च 2023 को तेवरी में सलमान खान युवक के द्वारा कुशवाहा परिवार की बच्ची को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जब बच्ची को मालूम पड़ा की युवा कुशवाहा नहीं मुसलमान है तो बच्ची ने शादी से इनकार कर दिया युवक के परिवार वाले ने बनाया दवाब दवाई खाने से बच्ची का हुआ गर्भपात पिता पहुंचा थाने गर्भपात हुये बच्चों का शव लेकर बजरंग दल व सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे थाने कार्रवाई मांग की, इस मामले में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने क्या कुछ कहा सुनिए
संवाददाता पप्पू उपाध्याय