कटनी (17 सितंबर)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान प्रतिशत में वृद्धि, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान में पारदर्शिता और निष्पक्षता की जानकारी देने हेतु जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के निर्देशानुसार जिले भर में विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन अनवरत रूप से किया जा रहा है। मताधिकार हेतु नागरिकों की जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में जिला सीईओ श्री गेमावत द्वारा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए और जागरूकता संबंधी गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली । सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री गेमावत द्वारा बताया गया कि बुधवार 20 सितंबर को शहर के मुख्य मार्गों से कैंडल मार्च नगर निगम कटनी के तत्वधान में निकाला जाएगा। इस आयोजन हेतु नगर निगम नोडल विभाग के दायित्वों का निर्वाहन करेगा। कैंडल मार्च नगर निगम से प्रारंभ होकर गांधीद्वार, सुभाष चौक होते हुए लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के पास कचहरी चौक पर इसका समापन होगा। कैंडल मार्च में महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं, नेहरू युवा केंद्र, जन अभियान परिषद, खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा विभाग तथा बीएलओ भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चित्रा प्रभात, उपायुक्त नगर निगम पवन कुमार अहिरवार, जागेश्वर पाठक एवं मृगेंद्र सिंह, विवेक दुबे सहित अन्य अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी।