कटनी।नगरीय निकाय मध्यप्रदेश संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण -2024 की गतिविधियों के अंतर्गत आज 17 सितम्बर को प्रातः साढे 11 बजे से कटायेघाट सुरम्य पार्क में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी विधायक श्री संदीप जायसवाल डिप्टी कमिश्नर श्री पवन कुमार अहिरवार एमआईसी पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महापौर ने सुरम्य पार्क की सडक में झाडू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि कटनी शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाना है।शहर को कचरामुक्त कराना होगा यह तभी संभव है जब शहर की जनता को जागरूक किया जाये हर व्यक्ति को स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प लेना होगा।शहर को हम अपने घर की तरह साफ सुथरा रख सकते है इच्छा शक्ति को जागृत करना है।कार्यक्रम में कचरा मुक्त कटनी हेतु स्वच्छता थीमेटिक ड्राइव, स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता चैम्पियन का सम्मान किया गया।
*महापौर ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित*
कार्यक्रम में महापौर श्रीमति पप्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के सफाई मित्रों का सम्मान करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किये।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सफाई मित्रों का योगदान कटनी को नंबर वन की श्रेणी में ला सकता है।सफाई मित्र मिशन की पहली कडी है। हम सभी को मिलजुल कर कटनी को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 बनाना है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शिब्बू साहू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी सुखदेव चौधरी उमेन्द्र अहिरवार की उपस्थिति रही।
*सुरम्य पार्क में पौधरोपण*
कार्यक्रम में महापौर श्रीमति सूरी ने सुरम्य पार्क में छायादार पौधों का रोपण किया इस अवसर पर उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, आदेश जैन जितेन्द्र जाटव सुरेन्द्र पाण्डेय ब्राण्ड एम्बेस्डर निशा तिवारी अरविंद गुप्ता आशुतोष मानके व स्वच्छ भारत मिशन की समस्त टीम की उपस्थिति रहीं।