हाल ही में कटनी शहर में लगा एक पोस्टर विवादों में आ गया,दरअसल भाजपा द्वारा बड़वारा विधानसभा में धीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया।कटनी में लगे पोस्टर में भाजपा समर्थकों ने प्रत्याशी के नाम के नीचे विधायक लिखवा दिया।इस जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने तंज कसते हुए बोला कि भाजपा ने सत्ता की लोलुपता में संविधान की धज्जियां उड़ा दी।क्योकि अभी आचार संहिता नही लगी चुनाव नही हुआ परिणाम नही आया और इस पर भाजपा का आचरण हास्यप्रद है।वही वर्तमान विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने इसे भाजपा की बौखलाहट बताया और कहा कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर है कमलनाथ जी को जिस प्रकार जनता का समर्थन मिल रहा, उसे देखते हुए भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए तानासाही में उतर आयी है।भाजपा नेताओ का मानसिक स्तर डगमगा गया है और जबकि एक चुने हुए विधायक के मौजूद होने पर भी बिना चुनाव लड़े प्रत्याशी को विधायक बताया जा रहा है ये पागलपन और स्तरहीन विचारधारा का परिचायक है।कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत करने के मूड नज़र आ रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा