सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट
केवलारी- सिवनी से मंडला राजमार्ग 11 में टायरिंग और रिपेयरिंग के नाम पर मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एमपी आरडीसी ने बीते वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में मेंटेनेंस के नाम पर घटिया स्तर गुणवत्ताहीन कार्य कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया ।राजमार्ग के अस्तित्व को ही प्रश्नचिन्हित कर दिया है ।केवलारी के समीप बेनगंगा नदी पर बने पुल के दोनों और रोड छोटे-छोटे तलाव में तब्दील हो गई है ।वर्षा काल के प्रारंभिक काल खंड में समाचार पत्रों में समाचार के माध्यम से यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था तब ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से गड्डो को भरा गया था ।बीते तीन-चार दिन से हो रही लगातार भयंकर वर्षा से सिवनी से थॉवर नदी मंडला सीमा तक 75 किलोमीटर रोड जगह-जगह गड्ढे के साथ पूरी तरह उखड़ गई है ।बेनगंगा नदी के पुल के दोनों और गढ़ों में तब्दील रोड में रोज दुर्घटनाएं घट रही है ऐसे ही मंडला सीमा के पास सालीवाडा हनुमान मंदिर के पास 50 मी रोड पूरी तरह जमींदोज हो गई है। जिसमे दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार मिल रहे हैं। बेनगंगा पुल के फ्लोर में 3×1 साइज के भी गड्ढे हो गए है। जिसके कारण पुल के भविष्य को लेकर भी संसय बन गया है।