मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी में हुआ था चयन
आज तारीख 16 सितम्बर2023 शनिवार के दिन
माननीय मुख्यमंत्री जी ने एमपीपीएससी में चयनित चिकत्सा अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र. जो कि हमारे यहां पर पदस्थ dr शिवम् दुबे को भी दिया गया था ये इस छेत्र के लिए गौरव की बात है की डॉक्टर साहब स्लीमनाबद के पास भेड़ा गांव से रहने वाले है इन्होंने ने हम सब छेत्र वासियों को अपनी काबलियत से गौरान्वित किया है और उससे भी बड़ी बात यह है कि एक समय था जब लोग शासकीय हॉस्पिटल जाने से कतराते थे आज इनकी बेहतर सोच और बेहतर उपचार की वजह से लोगों का भरोसा बढ़ गया है और अब लोग कटनी न जाकर स्लीमनाबाद में ही उपचार लेकर सकुशल घर वापस लौट रहे हैं।रिपोर्टर नवीन पांडेय के साथ प्रिया दुबे