संवाददाता -भूनेश्वर केवट
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले में नशा के खात्मे एवं किसी भी प्रकार के नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने हेतु आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जाकर *नारकोटिक्स हेल्पलाईन नंबर 7587644166* जारी किया गया है। जिस पर संपूर्ण मंडला जिले के किसी भी क्षेत्र से नशे से संबंधित सूचना किसी भी समय 24×7 दी जा सकती है सूचना देने वाले का नाम सदैव गोपनीय रखा जावेगा। साथ ही एसपी द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ विक्रय एवं रखने वालो/नशे का कारोबार करने वालो के विरूध्द कार्यवाही किये जाने के निर्देशित किया गया हैं। एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत *मंडला पुलिस* द्वारा प्राप्त सूचना पर नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 15-16.09.2023 को थाना कोतवाली मंडला पुलिस को अलग-अलग स्थानो पर दो व्यक्तियो के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे होने की मुखबिर सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान अक्षरधाम कालोनी के सामने रोड़ मंडला से निखिल उर्फ बिट्टू यादव पिता चंदू यादव उम्र 23 साल निवासी जंतीपुर वार्ड नंबर 11 थाना बिछिया को पकड़कर 7.25 ग्राम पन्नी सहित अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) जप्त किया गया एवं मुखबिर सूचना पर बिनैका तिराहा रोड़ मंडला से रोशन बंजारा पिता जुगराम बंजारा उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 11 जंतीपुर बिछिया थाना बिछिया को पकड़कर 6.75 ग्राम पन्नी सहित अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) जप्त किया गया। कुल 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) कीमती करीबन 25,000/- रूपये जप्त किया गया है।
दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूध्द पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान एवं उपनिरीक्षक रवि प्रताप सिह चौहान, लक्ष्मीप्रसाद पुष्पकार, आरक्षक दीपांशु जंघेला, रज्जन तेकाम, रामचंद्र मानसिह परस्ते, अमित गरयार का विशेष योगदान रहा।