रिपोर्टर सीमा कैथवास
सोहागपुर। ब्लॉक में खेलो एमपी यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 18 खेलों का आयोजन विकासखंड सोहागपुर में किया जा रहा है। जिसमें शतरंज, खो खो ,बैडमिंटन, वेट लिफ्टिंग, कबड्डी, जूडो, फुटबॉल एवं कुश्ती खेलों की चयन ट्रायल कराई गई। जिसमें स्कूल एवं ग्रामीण खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 सितंबर दिन रविवार को वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एवं 6 खेलो ताइक्वांडो, फेंसिंग, रोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी का आयोजन राज्य स्तर पर होगा। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक श्रीमती चंदा मिश्रा एवं एवं सरस्वती स्कूल के प्रचार अशोक कुमार दुबे एवं जवाहरलाल नेहरू कॉलेज प्राचार्य एनके निखरा, हमीर सिंह चंदेल, विकासखंड अधिकारी हेमराज नागा, श्रीमती मनोरमा प्रजापति , अभिषेक सिंह चौहान निर्णायक के रूप में ,हरिराम, मुकेश रघुवंशी, श्री खरे सर, जितेंद्र बैरागी, आशु राय ,अल्ताफ खान, जायसवाल, चिली अंशु , पंचम नागवंशी, जयंत रघुवंशी, लतीफ शाह ,बलराम पटेल, मनीष उपस्थित रहे।