हम बात करें कालापीपल विधानसभा की जहां पर हम लगातार निर्वाचन प्रक्रिया के अन्दर जो काम कर रहे हैं। कहीं ना कहीं है जो वोटर लिस्ट के अंदर डुप्लीकेशी है। लग-भग 12000 नामो की लिस्ट मैंने आज कालापीपल विधानसभा की निर्वाचन अधिकारी को सौंपी।ये वे नाम है
जिसमे नाम पिता के नाम कहीं ना कहीं उम्र बिल्कुल सेम आ रही है।जब हमने फोटो को मैच करने काम करा,जो हमें वोटर लिस्ट यहां से दी गई उसमें फोटो भी सेम आने का काम करा,एक तरफ निर्वाचन पद अधिकारी कहते हैं कि हम निरपेक्ष चुनाव करना चाहते हैं।तो ये फर्जी वोटर लिस्ट के अंदर जो नाम जुड़े हुए हैं जिनको भारतीय जनता पार्टी जुड़वाने का काम करती हैं।
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट