कटनी (14 सितंबर ) – कटनी जिले में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायवेट कंपनियों में युवाओं को नौकरी दिलाने के लिये लगातार रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों को युवाओं का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री डी के पासी ने बताया कि इस सिलसिले में गुरूवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में युवाओं की बड़ी संख्या आयी। यह रोजगार मेला युवाओं के लिये बड़ा मददगार बना। इस रोजगार मेले में 371 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। इसमें से लगभग 169 युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने हेतु युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 15 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले के दौरान युवाओं का प्रारंभिक रूप चयन विभिन्न पद ट्रेनी, आई डिप्लोमाधारी एवं अप्रेंटिशिपर आदि मंे चयन किया गया।
नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमांक 9 में शीध्र प्रारंभ होगा नाली निर्माण कार्य