कटनी (14 सितंबर ) – कटनी जिले के विकासखण्ड ढीमरखेड़ा स्थित ग्राम मुरवारी में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की क्वालिटी के घटिया होने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकनिमाण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरी सिंह को स्थल का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रयोग मंे लाई जा रही सामग्री की जांच के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशों के अनुपालन में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह द्वारा सहायक यंत्री एस.के.चोलकर के माध्यम से कराई गई। जांच उपरांत सहायक यंत्री श्री चोलकर द्वारा निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया जाकर प्रतिवेदन दिया कि ठेकेदार द्वारा कार्यस्थलपर गुणवत्तापूर्ण ईट का उपयोग किया जाना पाया गया तथा शेष निर्माण सामग्री की रिपोर्ट भी संतोषजनक पाई गई है।