रिपोर्ट -महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ-रेल्वे इंस्टीट्यूट डोंगरगढ़ एवं न्यू फ्रेण्ड्स क्लब डोंगरगढ़ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजि स्थानीय लीग फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आज दिनाँक 14/09/2023 दिन गुरुवार को समापन किया गया इस टूर्नामेंट में अन्ना एफ. सी. एवम डॉ 11 के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले हाफ में 1-1से बराबर रही उसके दूसरे हाफ में बराबरी रही इसके साथ पेनल्टी शूट द्वारा 3 – 0 से अन्ना एफ. सी. ने अपनी जीत दर्ज कराई आज का फाइनल मैच बहुत रोमांचक मैच रहा । आज के मैच के रेफरी center मयूर हथेल AR 1 क्रिस्टोफर AR 2 तरण बोपचे के द्वारा की गई । वही विजेता टीम को
इनाम राशी
1 st 7001/-
2nd 5001/-
एवं चैलेंज ट्रॉफी दिया गया । इस टूर्नामेंट में 6 टीमो ने भाग लिया था
समापन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एस. हनुमन्त राव (वरिष्ट खिलाड़ी ),निल फ्रांसिस (वरिष्ट खिलाड़ी) एस वेंकट स्वामी(सचिव रेल्वे इंस्टिट्यूट )
एन नागेन्द्र कुमार (अध्यक्ष न्यू फ्रेण्ड्स क्लब)
जुनैद अली ,पूर्वानंद कंवर,मनीष ग्वाला,अभय करसे,आकाश बघेल, नरेश वर्मा ,तरण बोपचे,स्टेण्डली,अमिश मरकाम,सौरभ,अंकित,हेमंत कुमार,धन्नू वर्मा ,गुलशन,शशांक,रितेश हुमने, एवम सभी साथी गण उपस्थित रहे