कटनी। कोतवाली पुलिस ने खिरहनी फाटक वैंकट वार्ड स्कूल के सामने से एक महिला को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से पांच ग्राम स्मैक जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक महिला स्मैक लिए हुए हैं। जिसके बाद महिला पुलिस स्टाफ को दबिश के लिए भेजा गया। मुखबिर के बताए हुए स्थान पर महिला पुलिस टीम ने दबिश दी।