रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मंगलवार को 12 उपनिरीक्षकों की नवीन पदस्थापना की है। जारी आदेश के अनुसार रक्षित केंद्र में पदस्थ उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय को उमरियापान थाना प्रभारी बनाया गया है। यहां पदस्थ उनि अनिल काकड़े को कुठला थाना भेजा गया है। इसके अलावा उनि प्रियंका राजपूत को चुनाव सेल, रेनू त्रिपाठी को प्रभारी शिकायत शाखा, रश्मि सोनकर को प्रभारी विकिपुई, नितिन कमल को स्लीमनाबाद थाना, योगेश मिश्रा को विजयराघवगढ़, सेल्वाराज पिल्लई को बहोरीबंद, ओंकार सिंह गौठरिया को रंगनाथनगर, कार्य. उनि दिनेश तिवारी को ढीमरखेड़ा, दुर्गेश तिवारी को कोतवाली, रामकुमार झारिया को यातायात व रमाकांत दुबे को प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र हरदुआ रीठी भेजा है।