कटनी – कलेक्टर श्री Avi Prasad जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केन्द्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिव्यांग छात्रों की लयबद्ध गायन कला से खासे प्रभावित हुए। बुधवार को औचक निरीक्षण मे यहां पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। यहां के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों ने बताया कि उन्हे यहां कोई भी दिक्कत नहीं है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के यहां पहुंचने पर कक्षा संचालित मिली। कलेक्टर छठवी के छात्र भोला कोल द्वारा मुंह से डी.जे.की मनमोहक धुन की शानदार प्रस्तुति सुन और देखकर मंत्र मुग्ध हो गये। उन्होने सातवी कक्षा की छात्रा भारती अहिरवार द्वारा गाये गये गीत ‘‘सुख के सब साथी………. ’’ गाने की सुरीली तान पर भारती की गायन कला की जमकर सराहना की। कलेक्टर अवि प्रसाद ने भारती अहिरवार की आगे की शिक्षा के लिए जबलपुर या अन्य स्थान भेजने हेतु उसके माता-पिता की काउन्सलिंग करने संस्था संचालक श्री रायकवार को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय नयन सिंह तथा संस्था संचालक आर.के. रायकवार मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल पुस्तकालय की पुस्तकों का भी अवलोकन किया। संस्था में दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को निरीक्षण के अलावा मोमबत्ती, अगरबत्ती, कुर्सी बुनाई, चाक बत्ती, दोना पत्तल निर्माण आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
*आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण*
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने अपने भ्रमण के दौरान झिंझरी स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय कटनी नगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने औषधालय के औषधि भंडार गृह और भवन का मुआयना किया। इस दौरान उन्हे भण्डार गृह की छत से पानी टपकता दिखा और दीवारों में काफी सीलन भी दिखी। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग से इसके निर्माण के समय के प्राक्कलन के आधार पर जांच कराने के निर्देश जिला आयुष अधिकारी को दिए। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 में पी.डव्ल्यू डी विभाग द्वारा 11 लाख 68 हजार रूपये की लागत से भवन मरम्मत एवं निर्माण कार्य कराये जाने के बाद से ही हर साल बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। इस संबंध मे निर्माण एजेंसी से कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है।
*आसरा बालगृह का मुआयना*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बाल आसरा गृह पहुॅचकर यहां के छात्रों से मिलने सीधे कक्षा मे पहुंचे और छात्रों को चाकलेट टाफियॉ दी। उन्होने छात्रों से खाना ठीक से मिलने और खेलने -कूदने की व्यवस्था की जानकारी ली।
Jansampark Madhya Pradesh