कटनी (12 सितंबर )- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित जनसुनवाई स्थानीय समाधान कार्यक्रम के दौरान लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरणों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान आवेदक मोहम्मद जावेद अली निवासी विजयराघवगढ़ द्वारा बताया गया कि उसने अपनी भूमि के सीमांकन हेतु आवेदन 11 जुलाई को दिया था। अब तक सीमांकन न होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। उक्त शिकायत पर सुनवाई के दौरान अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय पटवारी के स्थानांतरण हो जाने के कारण सीमांकन की कार्यवाही लंबित है। जिस हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसीलदार विजयराघवगढ को शीध्र ही सीमांकन की कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
कटनी निवासी भुवनेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी श्रृद्धा पटेल की प्रसूती जिला चिकित्सालय कटनी मे हुई थी। किन्तु आज तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। जबकि वे संबलकार्ड धारी है। उक्त प्रकरण पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुनवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को प्रसूती सहायता राशि के भुगतान की शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
एक अन्य प्रकरण में कटनी निवासी शैलेश कुमार गौतम के विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान लगे वाहन का भुगतान न मिलने संबंधी लंबित प्रकरण पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुनवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कटनी को प्रकरण की जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ता लखनलाल राठौर ने बताया कि वे प्राथमिक शाला नया टोला महागुआ में पूर्व में सहायक अध्यापक पद पर पदस्थ थे। बीच में सस्पेंड अवधि का छठवे एवं सातवे वेतनमान का भुगतान अभी तक लंबित है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आवेदक के दस्तावेजों का अवलोकन कर प्रकरण पर सुनवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं बी.ई.ओ बड़वारा को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह रीठी निवसी सुखदेव मिश्रा की एक अन्य अवकाश का नकदीकरण एवं तृतीय क्रमोन्नती का लाभ नहीं दिये जाने की संबंधी शिकायत पर सुनवाई की जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं बी.ई.ओ रीठी को प्रकरण पर कार्यवाही करनें हेतु निद्रेशित किया गया। समीक्षा के दौरान लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा की मौजूदगी रही।