रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम स्थित “विधायक कार्यालय” में पहुंचकर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विधायक डा सीतासरन शर्मा जी को विश्वकर्मा जयंती समारोह में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर विधायक डा शर्मा ने सभी को जानकारी दी कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब 13 हज़ार करोड़ रुपए से विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए इस विश्वकर्मा जयंती पर “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” की शुरुआत की जावेगी। इस योजना में पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी।