कटनी (12 सितम्बर) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 146 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह गोहल, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने जनसुनवाई मंे दूर-दराज से आये आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई मे तहसील ढ़ीमरखेडा पिपरिया सहलावन निवासी गोविंद प्रसाद ने आवेदन देते हुए बताया कि पटवारी हल्का नंबर 25 उमरिया पान खसरा नंबर 104 रा0न0 071 का बंदोबस्त में नक्शा त्रुटि होने के कारण समस्त दस्तावेजों के साथ प्रकरण पूर्व में जमा किया जा चुका है। किन्तु आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिसपर अधिकारियों द्वारा सुनवाई करते हुए तहसीलदार ढीमरखेड़ा की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम धपई निवासी कमला केवट पति स्वर्गीय गोरेलाल केवट द्वारा अवगत कराया गया कि उनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाने के कारण शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अधिकारियों द्वारा कमला केवट के आवेदन पर सुनवाई करते हुए ई -गवर्नेस के कर्मचारियों के माध्यम से आवेदिका को आधार कार्ड की सुविधा प्रदान करनें के निर्देश दिए गए।
सपना पाण्डेय पति सतीष पाण्डेय निवासी ग्राम संसारपुर तहसील बहोरीबंद द्वारा पिता जी के राशन कार्ड से पुत्री का नाम कटवाकर अपने राशन कार्ड में जुडवाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जाकर सी.ई.ओ जनपद पंचायत कटनी की ओर आवेदन प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में तहसील विजयराघवगढ़ ग्राम धवैया निवासी मनोज कुमार चतुर्वेदी द्वारा ग्राम धवैया स्थित स्वयं की भूमि के नक्शे का बटांकन करनें संबंधित आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार विजयराघवगढ़ की ओर आवेदन कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
पुष्पराज होतवानी निवासी बंगला लाईन माधवनगर द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उसका एक नल कनेक्शन माधवनगर स्थित निवास में लगा है सीवर लाईन की खुदाई के दौरान उक्त नल से पानी सप्लाई बंद होने के कारण समस्या का सामना करना पड रहा है जिसपर सुनवाई की जाकर आवेदन आयुक्त नगर निगम की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना अंतर्गत पी.डी.एस परिवहन में आ रही समस्याओं के निराकरण, खेती हेतु रास्ता दिलवानें बावत, भू अभिलेखागार से नक्शा दिलानें, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना के तहत मृत्यु सहायता राशि दिलाने बावत, समग्र आई.डी में नाम दर्ज कराने, श्रृवण यंत्र प्रदान करने, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलानें, आधार कार्ड बनवानें की सुविधा प्रदान करने सहित अन्य विषयों पर प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई की जाकर उचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, पी.एच.ई कार्यपालन यंत्री श्री के.एस डामोर, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम के.पी. मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही