संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*साक्षरता प्रेरक संघ मंडला का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में सुनाई अपनी पीड़ा
संविदा प्रेरकों का प्रति निधि मंडल भोपाल जाकर मिला श्री रमेश चंद्र शर्मा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश से सुनाई अपनी पीड़ा,23930 शिक्षा प्रेरकों की सेवा बहाली के संबध में हुईं मुलाकात के बाद शर्मा जी अस्वस्थ करते हुए बताया कि प्रेरकों की सेवा बहाली जल्द की जाएगी ।
प्रतिनिधि मंडल में ये रहे उपस्थित श्री बल्लकृष्ण झरिया जिला अध्यक्ष ,
कमलेश कुमार उईके जिला अध्यक्ष, संदीप गरुण जिला सचिव ,
श्री लोचन प्रसाद झरिया जी
,पी डी खैरवार जी ,कमला प्रसाद जी
सुनील परिहार जी।