रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक माल लाद कर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। कार्यवाही के क्रम में यातायात पुलिस कटनी के द्वारा दो ट्रक चालकों को क्षमता से अधिक माल लेकर जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने उन्हें क्षमता से अधिक माल लोड करके परिवहन करने का दोषी पाते हुए उनके खिलाफ लगभग सवा लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे एवम यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय के मार्गदर्शन मे सूबेदार उमेश दुबे, आर. राजकुमार, दीपक सिंह के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन चालक को क्षमता से 3 टन अधिक माल लोड कर परिवहन करते पाया गया। जिसका ट्रक वाहन क्रमांक MP 16 H 2374 एवम एक अन्य ट्रक वाहन चालक को क्षमता से 7 टन अधिक माल लोड कर परिवहन करते पाया गया। जिसका ट्रक वाहन क्रमांक MP 20 GAH 0571 के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को माननीय CJM न्यायालय श्रीमान विकास चौहान कटनी के यहा पेश किया गया । जिसमे माननीय न्यायलय द्वारा वाहन चालको एवम वाहन मालिकों को 1 लाख 21 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।