नरसिंहपुर में अधिकारियों की मनमानी से नाराज 64 सरपंचों ने सामूहिक रूप से स्टीफ़ा देने की घोषणा कर दी,,
दरअसल सरपंचों का कहना है की जिला पंचायत सीईओ एवम करेली जनपद सीईओ ग्राम पंचायतों में होने वाले विकाश कार्यों में तकनीकी स्वीकृति नही देते है जिससे पंचायतों में विकास कार्य अधूरे पड़े है अधिकारियों की मनमानी के चलते ग्राम विकास थम गया है जिससे नाराज सरपंचों ने करेली जनपद पंचायत पहुंचकर दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए सामूहिक स्टीफे की घोषणा कर दी है
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट