रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। शिक्षक संगठन द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यापक संयुक्त मोर्चा बनाया गया था जिसमें प्रमुख रूप से प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता क्रमोन्नति आदि मांगें प्रमुख थीं। पांच संगठनों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को एनसीसी ग्राउंड भेल गोविंदपुरा में महारैली का आयोजन किया गया था । जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से अध्यापक भोपाल पहुंचे थे । राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए अध्यापक संवर्ग की सेवावधि की गणना उनके प्रथम नियुक्ति दिनांक से करते हुए वरिष्ठता प्रदान की जावे,अनुकम्पा नियुक्ति का सरलीकरण हो, ट्राइबल के स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जावे सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हुए इस विशाल प्रदर्शन के दौरान ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा के पांचों प्रांताध्यक्षों राकेश दुबे,भरत पटेल, जगदीश यादव, राकेश नायक, मनोहर दुबे को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री निवास बुलाया।
कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा मंत्री दर्जा की मध्यस्थता में अध्यापक, शिक्षक संयुक्त मोर्चा के 11 सूत्रीय ज्ञापन पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठता और अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों में बहुत ही सकारात्मक चर्चा की तथा एक सप्ताह में निराकरण पर सहमति बनी। विकासखंड सिवनी मालवा से राममोहन रघुवंशी, राकेश साहू,भागीरथ योगी, लोकेश कुमार गौर, हरिप्रसाद परेवा, गजेंद्र गौर, राकेश पवार, रामचंद्र गौर आदि सम्मिलित रहे।