कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने रविवार को निपानिया डैम की पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पुलिया निर्माण में देरी होने पर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी को 12 घंटे में वैकल्पिक मार्ग प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द निपानिया डेम की पुलिया का निर्माण कार्य कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पुलिया पर यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान कलेक्टर ने वैकल्पिक मार्ग का भी निरीक्षण किया।इस दौरान मो.बड़ोदिया निवासी उमराव पिता रघुनाथ ने अपनी परेशानियों से अवगत करते हुये कलेक्टर को बताया कि वह अत्यंत गरीब है तथा उसे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर कलेक्टर श्री कन्याल ने उसे गले लगाते हुये उसके आंसू पोंछे तथा तत्काल 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान के लिये कहा।साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को मोबाईल पर निर्देश दिये कि उमराव की वृद्धावस्था पेंशन चालू करें तथा उसे शासन की अन्य योजनाओं के तहत सुविधाएं प्रदान करे।इसके पश्चात कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी मो.बड़ोदिया परिसर का निरीक्षण किया तथा मण्डी परिसर की साफ-सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डेय,जनपद पंचायत सदस्य महेश हाड़ा, सीएमएचओ डॉ.आर निदारिया,लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री रविन्द्र वर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।