रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र– चकिया विधानसभा के अंतर्गत रविवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधायक कैलाश आचार्य के अगुवाई में अमृत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें यह कलश यात्रा चकिया दक्षिणी शिकारगंज क्षेत्र चतुरीपुर ,गायघाट, मूडहूआ दक्षिणी, नेवजागंज ,शिकारगंज, विभिन्न गांव में मेरी माटी मेरा देश के तहत घर घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल मांगा गया जिससे अपने देश के भक्ति की भावना व्यक्त किया जा सके
विधायक कैलाश आचार्य ने अपने हृदय के भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यह कार्यक्रम को देश के नागरिकों को देश प्रेम की भावना को जागृत करेगा जिस देश के प्रति हर नागरिकों का समर्पण एवं मातृभक्ति भाव उत्पन्न होगा
भारत देश की मिट्टी संसार के हर मिट्टी से पवित्र है अमूल्य है भारत की मिट्टी सोने की मिट्टी भी कहा जाता है
चकिया दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष डॉ कुंदन गोंड ने बताया कि भारत की भूमि की मिट्टी देश को अमृत अमर शहीदों के खून की भूमि मिट्टी में समाहित है जिससे भारतवर्षियों को हृदय से लगाकर देशवासी रह सके मेरे देश की मिट्टी देश प्रेम को जागृत करता है एवं देश के वीर शहीदों को प्रति त्याग समर्पण करने से प्रेरणा देती है
भारत माता की जय हिंद कि नारे से उद्घोषित देश भक्ति की माहौल बना रहा
जिला उपाध्यक्ष काशी सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश मौर्य किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह दीपक सिंह अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रशीद अहमद, त्रिलोकी बिंद, मुकेश साहनी, ईश्वरी सिंह, बलिराम केसरी, तिलकधारी चौहान. शुभम सिंह. सुरेंद्र मौर्य. सच्चिदानंद दुबे. दिनेश बहेलिया सैकड़ो लोग मौजूद रहे