रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। नर्मदापुरम जिले के एस.डी.ए.एम. महाविद्यालय सिवनीमालवा में शनिवार 09 सितंम्बर 2023 को ‘‘ कृष्ण जन्माष्टमी ’’ महोत्सव के उपलक्ष्य पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कक्षा बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा तृषिका यदुवंशी ने मटकी फोड़ी और प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र आदर्श सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
इस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ’’मटकी फोड़’’ प्रतियोगिता में महाविद्यालय रजिस्ट्रार श्री राजेश कुश्वाहा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।