आगामी विधान सभा चुनाव को मद्दे नजर अवैध मादक पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने
हेतु चल रहे अभियान के तहत कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत
रंजन के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया
के मार्गदर्शन मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा कटनी
के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. मनोज गुप्ता थाना माधव नगर एवं चौकी प्रभारी
झिंझरी थाना माधवनगर के द्वारा दिनांक 09/09/2023 की देर रात थाना
माधवनगर कटनी अंतर्गत चौकी झिंझरी क्षेत्र में चौकी प्रभारी झिंझरी महेंन्द्र
जायसवाल व स्टाफ द्वारा होटल ढाबा गुंडा बदमाश चेक करने के दौरान एक महिला
तथा एक पुरुष, सफेद रंग की दो बोरिया लिए हुए गेट के पास बैठे मिले। जो
पुलिस को देखकर असहज हो गये और इधर- उधर छुपने का प्रयास करने लगे।
जिन पर संदेह होने से हमराह स्टाफ एवं मौके पर उपस्थित गवाह की मदद
लेकर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। तथा विधिवत कार्यवाही के दौरान
उनके पास से करीबन 22 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला
जिसकी कीमत लगभग 2,25,000 रुपये है, जिसे मौके पर ही विधिवत
कार्यवाही की जाकर जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया
कार्यावाही में मुख्य भूमिका- थाना प्रभारी निरी. मनोज गुप्ता थाना
माधवनगर, चौकी प्रभारी झिंझरी महेंन्द्र जायसवाल, कार्य. सउनि संतोष सिंह,
प्र.आर.197 नीलेश दुबे, आर. 121 रविन्द्र दुबे, आर. 580 शिव पटेल, आर. 22 मणि
सिंह आर.70 दीपक तिवारी, आर. 158 आदर्श सिंह बघेल, म. आर. 649 पल्लवी
मिश्रा, म. आर. 703 नीलम केशरवानी, आर. 713 सुरेश कोरी एवं सायबर प्र.आर.
प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही ।
गया ।