संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*शिक्षक सम्मान समारोह में कुर्मी समाज के शिक्षकों का रहा बोलबाला
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर 5 सितंबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह डाइट मंडला में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड से खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दो-दो शिक्षकों के नाम सम्मानित करने के लिए मांगे गए थे। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों का चयन भी किया गया था। इन सभी शिक्षकों का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में डाइट मंडला में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह में कुर्मी समाज के सबसे अधिक शिक्षकों का सम्मान हुआ।यह इस बात का द्योतक है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी कुर्मी समाज जिले की अगुवाई कर रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट सेवाएं देने में अपनी पहचान बनाया है।जिन स्वजातीय शिक्षक – शिक्षिकाओं का इस सम्मान समारोह में सम्मान किया गया है उनके नाम इस प्रकार है:- श्री बलवंत पटेल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल मंगलगंज,श्री अखिलेश चंद्रोल प्र प्राचार्य पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा ,श्री डीके सिंगौर प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बावलिया, सह प्रदेश अध्यक्ष ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन, श्री प्रियदर्शन पटेल प्राथमिक शाला टिकरिया ,श्री संजयसिंगौर शासकीय हाई स्कूल तिलई ,श्रीमती संजूलता सिंगौर निर्वाचन कार्यालय मंडला, श्री नागेंद्र पटेल मांद ,श्री सुशील पटेल अंजनिया।
जिला कुर्मी समाज विकास परिषद मंडला ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।