कटनी। श्री सत्यनारायण ट्रस्ट कमेटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भव्य व दिव्य जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।श्री सत्यनारायण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपो वाली झांकियों के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भारी भीड की संभावना के मद्देनजर
नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज दिनांक 06 सितम्बर को खिरहनी ओव्हर ब्रिज के समीप स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर के आसपास
प्रकाश व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्रकाश व सफाई व्यवस्था सुचारू संतोषप्रद पाये जाने पर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि सत्यनारायण मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है सफाई व पप्रकाश व्यवस्था में कोई कमी नजर नहीं आना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमति बीना बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बजाज एवं इंजीनियर विक्रांत ब्राम्हण आशीष बिलैया तेजभान उपस्थित रहे।