कटनी (5 सितंबर ) – मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिले भर से लगभग 95 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी और उनके आवेदन लिये। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिये संबंधितों विभागों को प्रेषित किया गया है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुये है। इस दौरान इंद्रा ज्योति कॉलोनी निवासी रामप्रसाद साकेत पिता दरबारी साकेत द्वारा पुत्र अनुज साकेत उम्र लगभग 19 वर्ष की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर सहायता राशि दिलाये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार रीठी को प्रकरण की अद्यतन स्थिति की जांचकर शीध्रता से लाभ दिलानें हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।
तहसील रीठी ग्राम मुहास निवासी कमलेश चमार पिता लुढकू चमार द्वारा निजी विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बदलनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत का निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दोरान कटनी निवासी नारायण दास चीजवानी द्वारा अवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि वर्ष 2016 में उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा था जिसके दो लाख रूपये भी जमा है। वर्तमान में उनके पास कोई आवास नहीं होनें के कारण वे किराये के मकान पर रहते है। शीध्र ही गरीब परिवार को आवास का लाभ प्रदाय किये जाने संबंधित आवेदन पर सुनवाई की जाकर नगर निगम कटनी की ओर आवेदन पर कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में ग्राम पंचायत जुगिया काप निवासी लोकेश कोरी के आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला पंचायत की ओर प्रेषित कर जांच कराते हुए नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम बरही निवासी सुरेन्द्र कुमार लोघी पिता गनपत लोघी द्वारा विवाह सहायता की राशि ट्रांसर्फर न होनें संबधी प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई करते हुए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सी.ई.ओ की ओर आवेदन नियमाुनसार कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम कैलवारा कला निवासी प्रेमबाई सेन द्वारा लोकसेवा केन्द्र द्वारा दस्तावेजों की सत्यप्रतिलिपी न दिये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान गरीबी रेखा का कार्ड, ग्राम पंचायत गोबराघरी में रोड निर्माण की जांच करानें, नजूल तहसीलदार कार्यालय से हक की संपत्ति का कब्जा दिलाये जाने, भू राजस्व अभिलेख की नंबरिंग कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, अंक सूची में सुधार कराने सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किये गए। इस दौरान जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।