कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भाई बहन के अपार स्नेह प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर नगर निगम के सफाई मित्रों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर के बहिन रूपी स्नेह से सफाई मित्रों के चेहरे खिल गये भावविभोर होकर भाई का फर्ज निभाने तथा निगम मे कर्तव्य के प्रति सजगता का संकल्प लिया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सफाई मित्रों के माथे पर रोली से तिलक लगाकर सिर पर रूमाल पहना कर कलाई में रक्षा सूत्र बांधा तथा मिष्ठान खिलाकर जीवन में खुशहाली का आशीष दिया।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा नगर निगम का पूरा अधिकारी वर्ग र कर्मचारी गण सहित सफाई मित्र परिवार है कार्य के प्रति जिम्मेदार बनाने परिवार के सदस्य की तरह उचित मार्ग दिखाना मेरा दायित्व है लेकिन परिवार के रिश्ते सदैव अटूट रहते है।
रिश्तों की यह परम्परा जीवन पर्यंत बनी रहे ईश्वर से प्रार्थना है महापौर ने कहा भाईयों के हर संकट और समस्या के लिये वे हर संभव उनके साथ है।उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर महापौर के साथ पार्षद सुभाष शिब्बू साहू सीमा श्रीवास्तव तेजभान एवं सभी सफाई मित्र उपस्थित रहे।