विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । विकास खंड योग- संस्कृत प्रभारी योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने बताया
आज शनिवार को शासकीय कन्या हाई स्कूल गाँधी चौक पर
संस्कृत सप्ताह समापन समारोह आयोजित गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक लीना संजय जैन ने कहा संस्कृत भाषा भारत देश का गौरव है,यह पूरी तरह वैज्ञानिक भाषा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव ने कहा संस्कृत बहुत सहज सरल भाषा है जल्दी याद होने वाली जल्दी समझ आने वाली कम्प्यूटर की फ्रेंडली भाषा है । विशेष अतिथि जिला सदस्य श्रीमती गायत्री नरेन्द्र रघुवंशी ने आइऐ पुनः भारतीय संस्कृति की और चलें । संस्कृत पढे और पढाऐ । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवांकुर विद्यापीठ के प्राचार्य पं शैलेंद्र दीक्षित ने संस्कृत भाषा विषय पर विस्तार से बताते हुऐ कहा आज नासा हो या इसरो सबको संस्कृत के महत्व का पता है। हमारे ऋग्वेद सहित अन्य ग्रंथो से ही चंद्रयान और,सूर्य यान दूरी ग्रह नक्षत्र और खगोलीय जानकारी ले रहे है । इस अवसर पर संस्कृत शिक्षण मे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्कृत शिक्षक एवं संकुल प्राचार्य लक्ष्मी देवी प्रजापति का पुष्प मालाऔ से सम्मान किया गया । कार्यक्रम मे विशेष बात यह रही संस्कृत मे श्लोक वाचन मुस्लिम कन्या सानिया बी ने किया। इसके अतिरिक्त पिंकी, सुमन , जुबेदा बी , गुंजन ने संस्कृत गीत गए।
।संस्कृत विषय मे सर्वोच्च अंक लाने पर विद्यार्थी गण तमन्ना लोधी , जुबेदा बी, सानिया बी , रागिनी पाल, वैष्णवी, आफरीन मंसूरी को पुरस्कार भी वितरण किऐ गये । कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी वसुंधरा शर्मा ने किया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद नारायण सोनी,पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम मे सरिता जैन , सरिता रघुवंशी , संजय श्रीवास्तव, जे एस के नौघई प्राचार्य संजीव टंडन , संध्या सिंह, संजय नामदेव , गोविंद सिंह राजपूत, अजय शर्मा , अनिल शर्मा , प्रकाश वीर सिंह, राकेश मोहन व्यास, कैलाश साध्य, ज्योति भार्गव , रजनी श्रीवास्तव, प्रियाशी चौहान , सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।