रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने माधोपुर बिछिया में संचालित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में स्टॉफ तथा बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी छात्रावास की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाएं। बच्चों की आवश्यकताओं के अनुरूप भवन में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने भवन की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास भवन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखें। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी क्षमा सराफ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh