रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय
नर्मदापुरम के नवागत यातायात
थाना प्रभारी सतीश कुमार मांझी के नेतृत्व में एएसआई पटेल, प्रधान आरक्षक राकेश, आरक्षक सोमेश ,गोपाल, राकेश के द्वारा कस्बा एवं हाईवे पर पहुंचकर चार पहिया गाड़ियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुछ चालक द्वारा हाई स्पीड से वाहन चलाते पाए गए, कुछ चालक द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया। इस प्रकार कुल नौ वाहनों के चालक के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर समन शुल्क 6000रू वसूल किया गया। ट्रैफिक थाना प्रभारी श्री मांझी ने बताया कि पिछले दिनो भोपाल तिराहे सहित अन्य चौक चौराहे पर यातायात विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया गया है। और उन्होंने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।