कटनी। मानसिक एवम् शारीरिक रूप से अक्षम एक युवक के जीवन यापन में बाधा बनकर उपजे आधार कार्ड के संकट को कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के विशेष प्रयास से आज दूर किया गया। जिससे निशक्तजनों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ अब उसे निर्बाध रूप से मिल सकेगा।
*अचानक बंद हुई पेंशन से परेशान थी युवक की मां*
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हेमु कालाणी वार्ड निवासी मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग सचिन 30 वर्ष अपनी एक मात्र सहारा 68 वर्षीय मां वीणा वात्यानी के साथ रहता है। पूर्णतः दिव्यांग सचिन के जीवन यापन के लिए करीब 4 वर्ष पूर्व शासन द्वारा संचालित निशक्त जन पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ था। लेकिन करीब 6 माह पूर्व अचानक उसे पेंशन मिलना बंद हो गई। जिससे परेशान उसकी मां वीणा ने मदद के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद से गुहार लगाई और कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयास से नगर निगम के माध्यम से उसे पेंशन योजना का लाभ मिलना पुनः प्रारंभ कराया गया। लेकिन सचिन का आधार कार्ड न होने और समग्र आईडी से ई केवाईसी न होने के कारण उसे पेंशन मिलना 2 माह बाद ही बंद हो गई। जिसके बाद एक बार फिर आर्थिक संकट उपजते देख वीणा ने कलेक्टर श्री प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें समस्या बताई।
*विशेष प्रयास कर बनाया गया आधार कार्ड*
शासन द्वारा पेंशन योजना में आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सचिन का आधार कार्ड पंजीयन कराने के निर्देश ई गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव को दिए। निर्देश के परिपालन में श्री नामदेव द्वारा लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक सौरभ अग्रवाल को सचिन का आधार कार्ड पंजीयन कराने निर्देश दिया गया। लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक सौरभ अग्रवाल द्वारा पीड़ित के घर जाकर उसके आधार कार्ड पंजीयन की कार्यवाही की गई जो एक बार असफल रही। जिसके बाद पुनः पंजीयन का प्रयास किया गया तथा कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ई गवर्नेंसe अधिकारी सौरभ नामदेव द्वारा यूआईडीएआई से ई मेल द्वारा संपर्क कर इस संबंध में चर्चा की गई और सतत फॉलोअप लिया गया। जिसके बाद आखिरकार सचिन का आधार कार्ड बन सका।
*नगर निगम को किया निर्देशित*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आज मंगलवार की शाम सचिन की मां वीणा को सचिन का आधार कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सचिन की ई केवाईसी प्रक्रिया करा कर उसकी निशक्त पेंशन पुनः प्रारंभ कराई जाए।