रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में मंगलवार को युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी व प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला दहन किया गया । प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित वर्ग पर अत्याचार व हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है , अपराधी प्रदेश के नागरिकों के साथ आतंकवादियों जैसे व्यवहार कर रहे हैं, अपराधियों द्वारा इस तरह की दर्दनाक घटनाएं सत्ता में बैठे लोगों और उनकी ही पार्टी के संरक्षण में हो रही है । विगत दिवस 24 अगस्त की रात सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बरोदा में एक अनुसूचित जाति के युवक नितिन अहिरवार द्वारा न्याय मांगने पर उसे दबंगों द्वारा इतना पीटा की उसे गंभीर चोटे आई व उसके बाद उसकी मौत हो गई । इतना ही नहीं अपने बेटे को बचाने आई उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया जिससे माँ का हाथ भी टूट गया । नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है, कानून व्यवस्था चरमाराई हुई है , दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाएं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधी कर रहे हैं । रोहन जैन ने बताया कि जंगल राज जैसे हालात है , राजनीतिक दबाव में अपराधियों पर कानून का डर खत्म होता जा रहा है , सुशासन वाली कांग्रेस सरकार की आवश्यकता मध्य प्रदेश को ,वही सरकार को पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता एवं पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देना चाहिए ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी,प्रदेश सचिव फैजान उल हक,प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन , गुलाम मुस्तफा, विक्की आर्य , अफरीद खान मोहम्मद आमिर सिराज खान, मनीष मिश्रा आयुष चौहान रोहित कहार कृष्ण शर्मा महेंद्र सिलावट सचिन निगोते अफराज खान लकी खान वसीम खान रितिक चौहान हर्ष मालिया गगन गोलानी फहीम पठान कैफ़ खान आदि उपस्थित रहे ।