अति.पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर उमेश जोगा व पुलिस अधीक्षक
अभिजीत रंजन, श्री मनोज केड़िया अति पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल
निर्देशन एवं श्रीमति ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना
एन. के. जे प्रभारी को मिली बड़ी सफलता।
घटना विवरण दिनांक 27.08.2023 को थाना प्रभारी एन. के. जे. के आदेशानुसार
सउनि दिनेश सिंह बघेल हमराह स्टाफ प्र0आर0 130 शशिकांत करौसिया, प्र०आर०
190 प्रहलाद सैयाम आर0 643 चन्द्रेश के वाहन चैकिंग हेतु रवाना हुए थे।
शहडोल रोड वन विभाग नाका सुर्खी टैंक के पास वाहन चालानी कार्यवाही कर
रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार आकर रूक गई जिसे आगे
बढाने का इसारा करने पर कार का चालक कार को पीछे ओर आगे न बढाते
हुए सरस्वाही मोड़ जंगल रास्ते तरफ मोड़ दिया जो वाहन संदिग्ध प्रतीत होने पर
शासकीय वाहन से पीछा किया जो हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर सुरक्षा
पूर्वक ढंग से रोककर स्विफ्ट कार को रोका गया तो उसके अंदर चार व्यक्ति बैठे
मिले। ड्रायवर सीट में बैठे व्यक्ति से वाहन को भगाकर ले जाने के संबंध में
पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दिया । कार की तलाशी लेने पर
कार की डिग्गी मे से कार की नंबर प्लेट जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 21 सीए
8567 एवं सफेद रंग की प्लास्टिक की दो बोरियां रखी मिली जिन बोरियों को
कार से निकालकर खोलकर देखा गया तो दोनो बोरियों में अवैध मादक पदार्थ
गांजा पदार्थ रखा मिला जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया। इस कार्यवाही में 4 आरोपियों से कुल 23 किलो 450 ग्राम अवैध मादक
पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2 लाख 50 हजार रू० जप्त किया गया एवं अवैध
मादक पदार्थ गांजा के परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार कीमती लगभग 10 लाख
रूपये भी जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध अप०कं0 424 / 23 धारा 8 / 20
एनडीपीएसएक्ट एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।