कटनी। छात्रावासी विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि विकसित करने, भाषा ज्ञान, बौद्धिक विकास और साहित्य बोध बढ़ाने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा किए गए नवाचार के तहत जिले के सभी शासकीय छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं। जिनमें उपलब्ध पुस्तकों का उपयोग विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इन पुस्तकालयों को उन्हें उनके नवाचार नो बुके जस्ट ए बुक के तहत भेंट स्वरूप मिली पुस्तकें प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के इन प्रेरक और अनुकरणीय नवाचार की चहुंओर सराहना हो रही है तथा कलेक्टर श्री प्रसाद की इस मुहिम में रोजाना नित नई संस्थाएं उन्हें सहयोग प्रदान कर रही हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को लघु उद्योग भारती कटनी की ईकाई द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से मुलाकात कर उनकी नो बुके जस्ट ए बुक मुहिम के तहत 32 पुस्तकों का एक सेट प्रदान किया गया। जिनमें लुसेंट का कंप्यूटर ज्ञान, अरिहंत का सामान्य ज्ञान, मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास निर्मला, कफन, वरदान, पंचतंत्र, चंद्रशेखर आजाद, आचार्य चाणक्य, महात्मा गांधी के जीवन चरित्र से जुड़ी पुस्तकें, अकबर बीरबल की कहानियों का संग्रह, हिंदी व्याकरण अधिगम जैसी ज्ञान वर्धक पुस्तकें लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री हरि सिंह भदौरिया एवम् सचिव नीलेश विश्वकर्मा के द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद को भेंट की गई।