कटनी, चंडिका मंदिर में विगत 18 अगस्त से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान शिविलिंग निर्माण एवं शिव महापुराण कथा का पूर्णाहूति हवन एवं विशाल भंडारे के साथ आज रविवार को समापन हो गया। आयोजन में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने के लिए सुबह से ही क्षेत्र एवं आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे,हवन पूजन उपरांत सुबह 11 बजे से शुरू हुआ विशाल भंडारा दोपहर बाद तक चलता रहा। पवित्र सावन मास में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुठला स्थित चंडिका मंदिर में विगत 18 अगस्त से पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक, पूजन एवं शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरूआत विशाल एवं भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में अपने सिर पर कलश रखकर बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। गौरतलब है कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान जय मां चंडिका ट्रस्ट कमेटी के तत्वावधान में हर वर्ष कराया जाता है, जिसमे नगर सहित ग्रामीण अंचल के हजारों श्रद्धालुओं का इस धार्मिक पुनीत कार्य में अपनी सहभगिता निभाकर पुण्य लाभ अर्जित किया जाता है। इसी कड़ी में आज 27 अगस्त रविवार को दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हवन पूजन कन्या भोज एवं हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर किया गया।,,,