रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ -जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीकारियो के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरमपुर, ग्राम हरणसिघी, ग्राम पथराटोला, निवासी नवल कंवर के द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी आरोपियो को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी 1- नवल कंवर एवं राजेन्द्र कुर्मी व इतवारी के कब्जे 38 पॉव अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जप्त किया आरोपियो के विरूद्ध पुलिस ने 522/2023, 523/23 524/23 धारा 34 (1) एक्ट कायम कर विवेचना में लिया
गया।