कालापीपल (बबलू जायसवाल) महादेव की कृपा आप पर और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे, आपने रुद्राक्ष लिया था तब जो संकल्प लिया था पार्थिव शिव लिंग बनाने का वह अवसर अब आ गया है आपको विश्व के सबसे बड़े अभियान *21 करोड़ ऊँ नमः शिवाय* मंत्र जाप और दो करोड़ अस्सी लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के महा अभियान में जुड़ना है,दिन सावन के अंतिम सोमवार को 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक यह अभियान चलेगा समय का महत्व हे इसमें,सिर्फ़ यह अभियान एक घंटे का है।
पोलायकला नगर वासियों के लिए शिवलिंग निर्माण की व्यवस्था नगर में रामदेव जी मंदिर के समक्ष की गई है,थाली और पूजन सामग्री लेकर के एक घंटे पूर्व 11 बजे तक स्थान पर पहुँचे,बाक़ी सभी ग्राम वासी अपने देव स्थान या अपने अपने घरों में कार्यक्रम संपन्न कर सकते है।