रिपोर्टर सीमा कैथवास
शिवपुर। थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम मे दिनांक 11/08/2023 और 12/08/2023 की दरमियानी रात को शिवपुर निवासी दौलतराम उर्फ़ गोलू प्रजापति की धरदार हथियार से गर्दन पर वार करके अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या की गयी थी। शिवपुर थाना प्रभारी उप निरिक्षक विवेक यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त कर अज्ञात आरोपी के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त किये मामला मृतक गोलू का आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग का पाया गया। इसी के चलते आरोपी विष्णु उर्फ़ बंसी द्वारा 11/08/2023 को शाम करीब 07:00 से 08:00 बजे के
बीच मृतक के घर के सामने वाले सुनसान जंगल मे हत्या कर दी गयी , आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लोहे का बका नुमा डराता और घटना वक्त पहने कपडे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका एसआई संजीव पावर,एसआई विवेक यादव ,एएसआई शंकर मीणा, प्रधान आरक्षक राजेश परते, आर संदीप यदुवंशी सायबर सेल, महेंद्र गुर्जर, अमर तंवर, गौरीशंकर, सुनील जाट, संजय गिननारे, सुनील जाट, नरेंद्र राजपूत, अनिरुद्ध चौहान, कृष्ण गोपाल गौर, पूनम बिल्लोरे महिला आरक्षक ऋचा राजपूत की रही।