कटनी छतरपुर से स्थानांतरित होकर आए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कुठला थाने का प्रभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन के अनूपपुर स्थानांतरित हो जाने के बाद गत दिवस नवीन थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने थाने की कमान संभाली। थाने पहुंचने के बाद सर्वप्रथम कर्मचारियों ने उनका स्वागत पुष्प कुछ भेंट करके किया। जिले में प्रथम बार स्थानांतरित होकर आए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने थाने के समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।