शराबी शिक्षक के वायरल वीडियो की होगी जांच
कटनी। प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक द्वारा नशे में चूर होकर इधर-उधर घूमने का वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने खबर को प्रमुखता से उजागर किया था। वायरल वीडियो एवं खबर चर्चा में आने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र बड़वारा ने पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर आदेश जारी कर दिए हैं।
यह है मामला
बड़वारा तहसील के अंतर्गत आने वाली बरगवां नंबर दो ग्राम में मौजूद शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक रणधीर सिंह का एक वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें शिक्षक शराब के नशे में चूर दिखाई दिया था। जहां एक ओर शिक्षक शराब के नशे में चूर था वही स्कूल के बच्चे स्कूल प्रांगण में खेलते हुए दिखाई पड़ रहे थे। वीडियो में बच्चों ने बातचीत करते हुए कहा था कि मास्टर साहब 2 महीने से स्कूल नहीं आए हैं। बारगवां नंबर दो ग्राम में मौजूद स्कूल में चौपट हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को दर्शाता यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग आखिरकार ऐसे शिक्षक पर क्या कार्यवाही करती है। जांच कमेटी किसी नतीजे तक पहुंचती है या फिर जांच बेनतीजा निकलती है