सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ मिलकर 77 वां स्वतंत्रता दिवस आयोजित कार्यक्रम समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम तिलक काॅलेज रोड खिरहनी जाग्रति काॅलोनी में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसूचित जन -जाति बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वधर्म जनसेवा संस्था के प्रदेश युवा प्रभारी आंनद अंशुल तिवारी ने की
कार्यक्रम प्रारंभ मां भारतीय व सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण कर आन -बान शान के साथ मिलकर तिरंगा फहराया और उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा गुब्बारे छोड़ें गए और तिंरगे को सलामी देते हुए सभी सम्मानित अतिथियों ने एक राष्ट्रीय गीत गाया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रोली तिलक बैंच लगाकर सम्मानित किया गया और सामाजिक समरसता समभाव एकता में अनेकता का संदेश दिया उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंशुल आंनद तिवारी ने कहा कि हम सबको अपने साथ हर घर घर तिरंगा बड़े हर्षोल्लास के साथ मिलकर फहराना चाहिए,,उक्त अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग धीरज कोल,शिवराज सिंह, अरूण, सुरेंद्र, रामू, मानसिंह शिवबहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित में तिरंगा फहराया गया,,।