नवागत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज जिले की तहसील तामिया के अंतर्गत सुदूर क्षेत्र के ग्रामों में आज़ादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसमें पातालकोट के ग्राम गैलडुब्बा में स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा रैली में भाग लेने के साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया। ग्राम छिन्दी में बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और मानवीय श्रृंखला बनाकर भारत के नक़्शे की आकृति निर्मित की गई। ग्राम लोटिया में भी बच्चों के द्वारा रैली में हिस्सा लेकर देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया गया।