संवाददाता -भूनेश्वर केवट
मंडला जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में पुलिस लगातार अभिमन्यु चला रही अभियान के तहत हायर सेकंडरी हाई स्कूलों में जाकर छात्र छात्र-छात्राओं को पैसा एक्ट आत्मनिर्भरता व यातायात के बारे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बच्चों को समाझाइस के साथ परिचर्चा व संवाद किया जाता है इसी के चलते अभिमन्यु अभियान २ के तहत मोहगांव थाना अंतर्गत चाबी चौकी के ढेभा हाई स्कुल में बच्चो को पैसा एक्ट नसा बंदी यातायात नियम के लिंगभेद अंधविस्वाश के बारे में चाबी चौकी प्रभारी लक्ष्मी चंद बिसेन द्वारा जानकारी दी गई