रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम सहित सोहागपुर क्षेत्र के कल्याण की भोलेनाथ से करेंगे प्रार्थना : प्रांशु राने
नर्मदापुरम। नगर के सेठानी घाट से सोहागपुर के शंकर मंदिर तक युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राने के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा,खादी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवती चौरे के मार्गदर्शन में समरसता कावड़ यात्रा रविवार को माँ नर्मदा की पूजन व हनुमान चालीसा पाठ के बाद नगर के सराफा चौक, हलवाई चौक, जयस्तंभ चौक, आज़ाद चौक, सतरस्ता से रामजी बाबा समाधि होते हुए भाजपा कार्यालय से मीनाक्षी चौक होते हुए माखन नगर के लिए रवाना हुई। नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा करके यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राणे ने कहा की यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है। यात्रा के माध्यम से हिंदू समाज की एकता के साथ साथ माँ नर्मदा व भोलेनाथ से देश- प्रदेश व समस्त संसार के कल्याण की कामना करेंगे। यात्रा में कावड़ियों ने हर हर महादेव, हर हर नर्मदे के जयघोष किये। यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर एवं राजेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, रईस पटेल, प्रसन्न हर्णे, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका श्रीमती सत्यकीर्ति राने, विस्तारक बृजमोहन वासुदेव, विवेक गुड्डू गौर, हंस राय, लोकेश तिवारी, दीपक महाला, विकास नरोलिया, जीतू तिवारी, राकेश पटेल, पंकज मलैया, गजेंद्र सिंह, अनिल सैनी, मनीष परदेशी, सुमित सैनी, जयंत चौहान, चन्दन पटेल, चैन सिंह पटेल, भगवान पटेल सहित सैकड़ों कावड़िये सम्मिलित हुए। यात्रा का रात्रि विश्राम माखननगर में होगा और सोमवार को प्रातः सोहागपुर शंकर मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी।